रेल अधिकारी की पत्नी ने छेड़छाड़ करने पर RPF के DIG पर केस दर्ज कराया

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2019 04:45 PM

railway officer s wife filed a case against rpf dig for tampering

चलती ट्रेन में एक महिला ने रेलवे के एक बड़े अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाने का एक मामला सामने आया है । पीडित महिला भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी बताई जा रही है। उक्त महिला ने आरपीएफ के डीआईजी विजय खातरकर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का...

जबलपुर: सोमवार को चलती ट्रेन में रेलवे की अधिकारी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का एक मामला सामने आया है। जहां महिला ने आरपीएफ के डीआईजी विजय खातरकर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज करवाया है। जबलपुर के रेलवे पुलिस जीआरपी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त महिला भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी बताई जा रही है।

PunjabKesari

रेलवे पुलिस के अधीक्षक सुनील जैन ने कहा, ‘सीनियर डिविजनल स्तर के रेलवे अधिकारी की पत्नी अपनी 6 साल की बेटी के साथ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही थी। एसी-1 कोच में उनका रिजर्वेशन था। उनके सामने वाली सीट पर जबलपुर आरपीएफ में पदस्थ डीआईजी विजय खातरकर यात्रा कर रहे थे।' उन्होंने कहा, ‘आज तड़के नरसिंहपुर-श्रीधाम के बीच (गाडरवारा जीआरपी थाना इलाके में) डीआईजी ने महिला यात्री के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकत की, जिसका महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर यात्रा कर रहे अन्य लोग भी एकत्र हुए।' 

डीआईजी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है:

जैन ने आगे कहा, ‘ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला ने डीआईजी के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।' उन्होंने कहा कि जीआरपी ने आरपीएफ डीआईजी के खिलाफ 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच करने के लिए केस डायरी को गाडरवारा जीआरपी थाने भेजा जा रहा है। जैन ने बताया कि अभी तक आरोपी डीआईजी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!