MP News : रेलवे ने 17 ट्रेनों को किया रद्द, 8 ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखिए लिस्ट

Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2024 12:44 PM

railways canceled 17 trains diverted 8 trains see the list

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा- बल्लारशाह सेक्शन के अंतर्गत वारंगल- काजीपेट -हासनपरथी रोड स्टेशनों के मध्य फोर्थ लाइन...

बैतूल (विनोद पातरिया) : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा- बल्लारशाह सेक्शन के अंतर्गत वारंगल- काजीपेट -हासनपरथी रोड स्टेशनों के मध्य फोर्थ लाइन के कनेक्शन के लिए 23 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच प्रि नानइंटरलॉक/नानइंटरलाक वर्क के कारण निम्न ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर- कोचुवेली 22 ,26 ,27, 29 सितंबर एवं 3 एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 24, 25, 29 सितंबर एवं 1, 2, 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी- एर्नाकुलम 23, 30 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12522 बरौनी- एर्नाकुलम 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12643 त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन- त्रिवेंद्रम 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 01 एवं 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर- निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 29 सितंबर एवं 06 अक्टूबर को रद्द रहेगी
12648 निजामुद्दीन -कोयंबटूर कांगो एक्सप्रेस 02 सितंबर एवं 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 16031 मद्रास- जम्मू तवी 22, 29 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मू तवी-  चेन्नई  जयंती एक्सप्रेस 27 सितंबर एवं 4, 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22353 पटना- बैंगलोर 26 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22354 बैंगलोर- पटना 29 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर- कोचुवेली 23 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली- इंदौर 21 सितंबर एवं 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12968 जयपुर- चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी।

PunjabKesari

निम्न ट्रेनों के मार्ग  में परिवर्तन किया गया है

ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 23 ,27 एवं  30 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को अपने प्रॉपर मार्ग  बल्लारशाह, नागपुर  के बजाय रायपुर, नागपुर होकर आएगी
ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25, 29 सितंबर एवं 2 तथा 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय नागपुर, रायपुर होकर जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर 5 अक्टूबर को नागपुर बल्लाहरशाह  की बजाय नागपुर निजामाबाद होकर जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 12791 पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर, बल्लाहरशाह की बजाय नागपुर , निजामाबाद होकर जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 12792 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 01 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर के बजाय निजामाबाद, नागपुर होकर आएगी।
ट्रेन क्रमांक 15023 गोरखपुर- यशवंतपुर 1 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग नागपुर , बल्लाहरशाह की बजाय नागपुर, निजामाबाद होकर जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद 2 अक्टूबर कोअपने  निर्धारित मार्ग नागपुर- बल्लाहरशाह की बजाय नागपुर, निजामाबाद होकर जाएगी
ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर- कोचुवेली 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग  इटारसी, नागपुर के बजाय इटारसी ,खंडवा, मनमाड होकर जाएगी
ट्रेन क्रमांक 12616 नई दिल्ली- चेन्नई जीटी एक्सप्रेस 28 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को अपने प्रस्थान स्टेशन से 120 मिनट देरी से स्टार्ट की जाएगी
यात्रियों से निवेदन है कि वे यात्रा के पूर्व 139 से जानकारी प्राप्त कर लें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!