ग्वालियर (अंकुर जैन): राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अपील को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है। सिंधिया ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ग्वालियर में डीआरडीई की एक महत्वपूर्ण लैब स्थापित होने से शहरवासियों को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया था।
सिंधिया ने रक्षा मंत्री से अपील की थी कि लैब के आसपास के क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर लगी प्रतिबंधित सीमा को 200 मीटर की जगह 10 मीटर किया जाए।
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने सोमवार को इन दोनों प्रमुख अपीलों को सहमति दी है। इस जानकारी को खुद राज्यसभा सांसद ने सार्वजनीक किया है।
सिंधिया स्कूल में दीवार फांद घुसा संदिग्ध, पकड़ने के बाद हो गई अजीब मुसीबत
NEXT STORY