MP में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर लगेगी रासुका, गृहमंत्री ने दी सख्त चेतावनी

Edited By meena, Updated: 05 Jan, 2023 01:17 PM

rasuka will be imposed on those who sell chinese manjha in mp

मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिवराज सरकार ने नकेल कस दी है। अब प्रदेश में चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिवराज सरकार ने नकेल कस दी है। अब प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि अब चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका की भी कार्यवाही की जाएगी।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। उज्जैन में चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ कितनी कठोर कार्यवाही की गई है यह सबने देखा है। उनके मकान तक जमींदोज कर दिए गए। यह कार्यवाही का एक पार्ट था। मकर संक्रांति पर्व आ रहा है इसलिए पतंग बाजी भी ज्यादा होगी। इसलिए पतंग व्यवसाइयों को पहले ही चेतावनी दे रहा हुं कि चाइनीज मांजा बेचने की सोचे भी नहीं। नहीं तो ऐसी कठोर कार्यवाही की जाएगी कि नजीर बनेगी। उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने जैसा कदम भी उठाया जाएगा। गृह मंत्री ने चाइनीज मांजा बेचने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि बरखुर्दार हो जाओ खबरदार। चाइनीज मांजा बेचने की गलती भी मत करना।

कोरोना पर
पिछले 24 घंटे में 2 नए मामले सामने आए, 2 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 3 बची है।

जबलपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवती के मौत के मामले पर
मध्यप्रदेश में कानून का राज्य है, शिवराज की सरकार है, यहां तत्काल कार्रवाई होती है।

सतना में कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर
महीने में एक दो बार कमलनाथ जनता को दर्शन देते जाते हैं, कभी विधानसभा भी आएं कमलनाथ जहां उनका अविश्वास प्रस्ताव लगा था।

नसरुद्दीन शाह की पत्नी के बयान पर
जिन के मन में चोर होता है उन्हीं को भारत में डर लगता है, यह टुकड़े टुकड़े गैंग की मानसिकता है।

चाइनीज मांझा पर
उज्जैन में कार्रवाई हुई है, यह कार्रवाई का एक ही पार्ट था, चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी देता हूं, किसी भी तरीके से चाइनीस मांझा बेचा तो उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में बेरोजगारों पर लाठी चार्ज पर
यह नीतीश कुमार का रोजगार है, बिहार में पुलिस ने कैसे रोजगार दिया। सभी ने देखा पुलिस ने जगह जगह लाठी चार्ज किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!