MP के रीवा न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 02:45 PM

rewa court in mp threatened with bomb high alert issued

देशभर में बनाए गए आधुनिक न्यायालयों में शामिल रीवा न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

रीवा। (गोविंद सिंह): देशभर में बनाए गए आधुनिक न्यायालयों में शामिल रीवा न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधी दस्ते और पुलिस के विशेष बल ने न्यायालय परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया।

PunjabKesariइस दौरान न्यायालय में मौजूद सभी न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को तुरंत बाहर निकाला गया और हर कक्ष की गहन जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण के आतंकवादी संगठन द्वारा भेजे गए इस धमकी संदेश के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि रीवा का यह आधुनिक न्यायालय 100 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसका लोकार्पण 4 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. महेश्वरी, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एस.सी. शर्मा और मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की मौजूदगी में किया गया था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!