Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 02:45 PM

देशभर में बनाए गए आधुनिक न्यायालयों में शामिल रीवा न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
रीवा। (गोविंद सिंह): देशभर में बनाए गए आधुनिक न्यायालयों में शामिल रीवा न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधी दस्ते और पुलिस के विशेष बल ने न्यायालय परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया।
इस दौरान न्यायालय में मौजूद सभी न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को तुरंत बाहर निकाला गया और हर कक्ष की गहन जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण के आतंकवादी संगठन द्वारा भेजे गए इस धमकी संदेश के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रीवा का यह आधुनिक न्यायालय 100 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसका लोकार्पण 4 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. महेश्वरी, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एस.सी. शर्मा और मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की मौजूदगी में किया गया था।