Edited By meena, Updated: 03 Aug, 2024 05:17 PM
चड्डी बनियान गैंग ने सौसर के व्यापारी के घर पर डकैती को अंजाम दिया है...
पांढुर्ना /सौसर (पंकज मदान) : चड्डी बनियान गैंग ने सौसर के व्यापारी के घर पर डकैती को अंजाम दिया है। जहां व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी समान पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि 7 से 8 नकाबपोश बदमाश शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात पहुंचे थे।
घटना सौसर के पॉश इलाके साउथ सिविल लाइन की है। सूचना पर सौसर पुलिस सुबह 5 बजे से घटना स्थल पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की आधार पर जांच कर रही है।