संघ कार्यवाह की फावड़ा मारकर हत्या, इलाके में तनाव की स्थिति

Edited By meena, Updated: 26 Jan, 2026 01:22 PM

rss worker murdered with a shovel tension prevails in the area

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में जमीनी विवाद के चलते संघ कार्यवाह की फावड़े से मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी..

टीकमगढ़ (आमीर खान) : टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में जमीनी विवाद के चलते संघ कार्यवाह की फावड़े से मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक सुनील रूसिया शिक्षा विभाग में लिपिक (क्लर्क) के पद पर पदस्थ थे। घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने देर रात सड़क पर जाम लगा दिया। आज फिर सुबह से पूरा खरगापुर का बाजार बंद है और यहां तनावपूर्व स्थिति है। सैकड़ों की तादात में लोग सड़कों को जाम रखकर धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकर्ताओं की मांग है कि हत्या के आरोपी के मकान को जमींदोज किया जाए।

PunjabKesari

यह घटना रविवार शाम खरगापुर बल्देवगढ़ मार्ग पर तुलसीघाट के पास हुई। आरोपी सुरेंद्र यादव का सुनील रूसिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान सुरेंद्र ने सुनील के सिर पर फावड़े से जोरदार हमला कर दिया। हालांकि खरगापुर पुलिस ने हत्या से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। संघ के तमाम कार्यकर्ता खरगापुर में जमीन पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक घंटे के भीतर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो वह मजबूरन मृतक के शव का बीच बाजार में आम खरगापुर तिराहे पर अंतिम संस्कार करेंगे। मौके पर जिले के तमाम थानों की पुलिस तैनात की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!