Edited By meena, Updated: 15 Sep, 2024 06:37 PM
इंदौर के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां मेला देखकर लौट रही थी और इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर नामक दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवतियों की मौत हो गई। वही घटना के बाद कार का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में खजराना पुलिस जुटी हुई है।