Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2026 01:16 PM

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
सूरजपुर. (सोनू केदार): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। यह वीडियो कुमेली वन विभाग के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वीडियो कुछ दिन पुराना है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह का आयोजन वन विभाग के रेस्ट हाउस में कैसे संभव हुआ।
पिछले मामलों का संदर्भ
इससे पहले, गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में भी ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। इस मामले में जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया और संबंधित अधिकारियों पर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया।
कलेक्टर के आदेश पर जांच समिति भी गठित की गई थी। जांच पूरी होने के बाद अश्लील डांस कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस मामले में एसडीएम के अलावा तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया था।
अब सूरजपुर में कार्रवाई पर नजर
वायरल वीडियो के बाद सवाल यह उठ रहा है कि सूरजपुर प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई होगी। अधिकारियों का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती है, बल्कि समाज में नैतिकता और कानून के पालन को लेकर भी गहन बहस छेड़ रहा है।