MP में CM, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व MLAs की होने वाली है बल्ले-बल्ले, वेतन बढ़ाने वाला प्रस्ताव तैयार, इतनी हो जाएगी सैलरी

Edited By Desh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 11:54 PM

salaries of the cm ministers and mlas in madhya pradesh are set to increase

MP में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायको की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इसका कारण है इनके वेतन में वृद्धि होने वाला है। संसदीय कार्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और अब सीएम के पास सहमति के लिए भेजा जाना बाकी है।

(भोपाल): MP में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायको की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इसका कारण है इनके वेतन में वृद्धि होने वाला है। संसदीय कार्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और अब सीएम के पास सहमति के लिए भेजा जाना बाकी है।

9 साल बाद होगी वेतन में बढ़ौतरी

इससे पूर्व विधायक, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ ही राज्य मंत्री के वेतन में जल्द बढ़ोत्तरी की जाएगी।  अगर प्रस्ताव पास होता है तो प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों के वेतन में करीब 9 साल बाद वृद्दि होगी

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव की सहमति के बाद तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिती में डिप्टी सीएम देवड़ा, अजय विश्नोई और  सचिन यादव को शामिल किया गया था।  अब 'समिति ने वेतन, भत्ते और पेंशन से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है इस प्रस्ताव में  पूर्व विधायकों की पेंशन राशि बढाने का भी प्रस्ताव है।

शीतकालीन सत्र में आएगा ये विधेयक

MP में विधानसभा की शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरु हो रहा है। इसी दौरान वेतन-भत्तों में वृद्धि से संबंधित विधेयक लाया जाएगा।

विधायको की सैलरी में 54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है

जानकारी के मुताबिक, विधायकों की सैलरी में करीब 54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मानयीयों  का वेतन बढ़कर 1 लाख 70 हजार रुपए तक हो जाएगा । पूर्व विधायकों की पेंशन भत्ता 58 हजार करने पर सहमति है। विधायकों की सैलरी, पेंशन और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खास कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी को 30 नवंबर तक अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंप का लक्ष्य  दिया था।

दिसंबर महीने में ही जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी खुशखबरी 

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भरोसा दिलाया था कि विधायकों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की जाएगी। अब कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही, विधानसभा के सत्र में इस वादे को पूरा किया जाएगा और दिसंबर महीने में ही जनप्रतिनिधियों के लिए  बड़ी खुशखबरी आ सकती है।

विधायकों के वेतन में करीब 60 हजार रुपए की वृद्धि की जा सकती है। यह वर्तमान वेतन की करीब 54 प्रतिशत होगी। इस तरह विधायकों का वेतन बढ़कर 1 लाख 70 हजार रुपए हो जाएगा। इससे पहले वर्ष 2016 में प्रदेश के विधायकों के वेतन, भत्तों में वृद्धि की गई थी। MP में विधायकों का कुल वेतन एक लाख 10 हजार रुपए है। इसमें 30 हजार रुपए बेसिक सैलरी और 80 हजार रुपए मासिक भत्तों के रूप में मिलते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!