Edited By meena, Updated: 20 Mar, 2022 04:43 PM

पिछले दो सालों से कोरोना महामारी का प्रकोप झेलने के बाद आम जनता त्रस्त है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सांची दूध ने 5 रु प्रति लीटर के इजाफे से एक और करंट का झटका आम जनता को लगा है। प्रदेश में दूध के दामों में इजाफे की वजह से लोगों की जेब पर असर...
भोपाल(विवान/ प्रतुल): पिछले दो सालों से कोरोना महामारी का प्रकोप झेलने के बाद आम जनता त्रस्त है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सांची दूध ने 5 रु प्रति लीटर के इजाफे से एक और करंट का झटका आम जनता को लगा है। प्रदेश में दूध के दामों में इजाफे की वजह से लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमूल ने अपने दाम बढ़ाए थे तो वहीं अब सांची डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में प्रति लीटर 5रुपए का इजाफा कर दिया है। दूध के बढ़े हुए दाम 21 मार्च से लागू हो जाएंगे। इसे लेकर के भोपाल कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने शिवराज पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान बच्चों के मामा बने फिरते हैं। 21 मार्च से बच्चों के दूध के दाम बढ़ा दिए गए और शराब सस्ती कर दी गई है। अब यह मामा बताएं कि यह तो बच्चों के लिए दुविधा और शराबियों के लिए सुविधा है।