Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2025 12:15 PM

सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन के पर कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम ने रेत लोड ट्रिपर वाहन जब्त किया है.
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन के पर कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम ने रेत लोड ट्रिपर वाहन जब्त किया है. शनिवार रविवार की देर रात राजस्व विभाग को घड़ियाल क्षेत्र से रेत के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी.चितरंगी SDM के निर्देश पर तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर सोन नदी से रेत लोड एक ट्रिपर को जब्त कर लिया.जब्त किये गए वाहन में नंबर प्लेट नहीं था. अधिकारियों को देखकर चालक ट्रिपर को भगाने लगा.कुछ दूर पीछा करने के बाद राजस्व टीम ने पकड़ लिया.
इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया.जब्त वाहन को गढ़वा थाने में खड़ा कराया गया है.तय प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है. सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से इस क्षेत्र में पर्यावरण पर भी संकट बढ़ रहा है.
बावजूद इसके अभयारण्य के जिम्मेदार अधिकारी ऐसी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं. इस कार्यवाही में तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र साकेत, राजस्व निरीक्षक इंद्रभान सिंह,पटवारी रमाशंकर बैस सहित अन्य मौजूद रहे.