एक बार फिर सिंधिया ने उठाए अपनी ही पार्टी पर सवाल,कहा- नहीं हुआ अब तक कर्जा माफ!

Edited By Vikas kumar, Updated: 11 Oct, 2019 10:34 AM

scindia attacks on congress

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एकदिवसीय कार्यक्रम में भिण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने अटेर में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीच सिंधिया ने इस बार भी अपनी ही पार्टी पर स...

भिण्ड: कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एकदिवसीय कार्यक्रम में भिण्ड पहुंचे। जहां उन्होंने अटेर में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीच सिंधिया ने इस बार भी अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि ‘किसानों का जो कर्जा माफ हुआ है वो पूर्ण रूप से नही हुआ है। केवल 50 हजार का कर्जा माफ हुआ है जबकि 2 लाख का बोला था। इसलिए दो लाख का कर्जा माफ होना चाहिए’। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhind News, Congress, Jyotiraditya Scindia, flood affected area, farmer debt waiver, BJP, Kamal Nath government

अकसर देखा जाता है कि बीजेपी ही कमलनाथ सरकार को कर्जमाफी के लिए घेरती है। लेकिन इस बार सिंधिया का अपनी ही पार्टी पर इस तरह उंगली उठाना अपने आप में ही बड़ी बात है, क्योंकि उनके इस बयान से विपक्ष को कहीं ना कहीं कांग्रेस को घेरने का मौक मिलेगा और दूसरी बात ये कि झाबुआ उपचुनाव के पहले सिंधिया का ये बयान उनकी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhind News, Congress, Jyotiraditya Scindia, flood affected area, farmer debt waiver, BJP, Kamal Nath government

हालांकि सिंधिया ने यह भी कहा कि 'सरकार की जिम्मेदारी है कि संकट के समय में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहे। इस सरकार की पहली जिम्मेदारी प्रदेश के अन्नदाताओं के प्रति है। मैंने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से भी कहा है कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को राजस्व विभाग के नियमानुसार आठ से लेकर 30 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। राजस्व विभाग के साथ ही जिन बीमा कंपनियों ने अन्नदाताओं के खातों से बीमा के पैसे काटे हैं उन बीमा कंपनियों से भी मुआवजा राशि किसानों को मिलनी चाहिए'। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhind News, Congress, Jyotiraditya Scindia, flood affected area, farmer debt waiver, BJP, Kamal Nath government

बता दें कि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी को लेकर आत्मचिंतन की बात कर चुके हैं। लेकिन झाबुआ चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी को लेकर उनका ये बयान पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!