अमेरिका टैरिफ का भारत पर असर को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- भारत 2028 में बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

Edited By meena, Updated: 09 Apr, 2025 07:10 PM

scindia s big statement on the impact of us tariffs on india

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजित महापात्रा ने बुधवार को गोवर्धन गौशाला...

गुना (मिस्बाह नूर) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजित महापात्रा ने बुधवार को गोवर्धन गौशाला, गौ अभ्यारण्य और अनुसंधान केंद्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गौशाला और अभ्यारण्य को सिंधिया ने जिले में गौसंवर्धन की दिशा में प्रभावी और सराहनीय प्रयास बताया है।

PunjabKesari

सिंधिया ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से भी चर्चा की। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत सहित दुनिया के तमाम देशों पर लागू किए गए टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंधिया ने कहा है कि यह टैरिफ को तुलनात्मक रूप से अध्ययन करने की आवश्यकता है। किस देश पर कितना टैरिफ लागू किया गया और उसका क्या असर हुआ यह देखने पर वस्तुस्थिति समझ आएगी। सिंधिया ने दावा किया कि भारत के उत्पाद दुनिया की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। टैरिफ लागू होने के बावजूद हमारे उत्पादों की मांग बढ़ी है और भारत हर हाल में साल 2028 तक पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।

PunjabKesari

गौशाला के रख-रखाव में करेंगे हर संभव सहयोग करेंगे- सिंधिया

गुना जिले के ग्राम पांज में आधुनिक एवं पारम्परिक सुविधाओं से लैस होकर बनने वाली गोवर्धन गौशाला, गौ अभ्यारण्य और अनुसंधान केंद्र में 5 हजार से ज्यादा निराश्रित गायों को रखने का लक्ष्य रखा गया है। गौशाला का भूमिपूजन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से आश्वस्त किया कि वे गौशाला के संचालन और रख-रखाव में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। सिंधिया ने इस कार्यक्रम के मंच से गुना नगरीय क्षेत्र को भविष्य में नगर निगम का दर्जा प्राप्त होने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस गौशाला से महत्वपूर्ण लाभ होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक अशोक सिंह कुशवाह, गोवर्धन गौशाला समिति अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!