राजनीति में चरित्र का बहुत महत्व है, MP में सिंधिया की भूमिका संदिग्ध- जयवर्धन सिंह

Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2023 03:56 PM

scindia s role in mp is suspicious jayawardhan singh

मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर कांग्रेस को बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरों पर जुबानी हमला कर रहे हैं।

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर कांग्रेस को बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरों पर जुबानी हमला कर रहे हैं। ऐसे में इंदौर पहुंचे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। जयवर्धन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस की सरकार गिराई थी उनसे इसकी उम्मीद नहीं थी। वही सिंह ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका संदिग्ध है राजनीति में चरित्र का बहुत महत्व है। इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पद को खाली होने के सवाल पर कहा कि जल्द कांग्रेस शहर अध्यक्ष का नाम तय होगा। हाल ही में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह बीजेपी की अंतर्कलह है जो सबके सामने आ रही है।

PunjabKesari

उज्जैन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता की आडियो वायरल पर कहा कि आडियो वायरल के बाद कांग्रेस संघठन ने तत्काल कार्यवाही की है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले कहते थे कि कांग्रेस में भीतरघात है, गुटबाजी है लेकिन यह हालत अब बीजेपी के हो गए हैं। बीजेपी का संगठन अब खुद से लड़ रहा है। इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई इसका उधाहरण है। वही बीजेपी के राष्टीय महासचिव द्वारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर आपत्तिजनक बयान पर कहा कि शिवराज ने उन्हें बेचारा बना दिया है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह तो एक नर्मदा परिक्रमा व एक यात्रा कर चुके हैं। वह विजयवर्गीय करके दिखाए। नरोत्तम मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा भी ऐसे नेता है जो न शिवराज भाजपा में न महाराज भाजपा में है, वह नाराज बीजेपी का हिस्सा है। नरोत्तम मिश्रा अपने संगठन पर ध्यान दे ताकि वह जो सपना देखते हैं वह कभी न कभी तो पूरा हो जाए।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सर्वे करवाया है उसके हिसाब से टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस इस बार जनता के प्रिय युवाओं को मौका देगी। वही भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से बताया कि जनता के बीच रहने की उनकी क्षमता है कर्नाटक में बीस सीट पर उनकी यात्रा गई थी। उसमें से 17 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करवाई है। मध्यप्रदेश में आप जयस व अन्य दलों द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा पर कहा कि एमपी में दो पार्टी ही है। कांग्रेस बीजेपी में टक्कर है।
PunjabKesari

कमलनाथ की 15 महीने की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्ज माफ किया। हमने इंदौर में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई रिक्शा देकर उन्हें सशक्त करने का काम किया था। किसानों के कर्ज माफ किए थे और आगे भी कमलनाथ जी कई योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम कर रहे थे लेकिन हमारी सरकार गिर गई। प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेंगी। यह इच्छा प्रियंका गांधी भी जबलपुर में व्यक्त कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!