SGPC की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी MP में हो रही सिक्खों से ज्यादती की जांच

Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2020 11:09 AM

sgpc s three member committee will investigate excesses of sikhs in mp

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने मध्य प्रदेश सरकार पर प्रदेश में बसे सिखों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सिखों की स्थिति की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया। अध्यक्ष ने कमेटी को मध्यप्रदेश का दौरा कर...

भोपाल: एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने मध्य प्रदेश सरकार पर प्रदेश में बसे सिखों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सिखों की स्थिति की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया। अध्यक्ष ने कमेटी को मध्यप्रदेश का दौरा कर गांवों की स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
इस जांच कमेटी में एसजीपीसी के कार्यकारिणी सदस्य इंदर मोहन सिंह लखमीर वाला, एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह व कनिष्ठ सचिव तेजिंदर सिंह को शामिल किया गया है। लौंगोवाल जल्द ही इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने जाएंगे।

PunjabKesari

एसजीपीसी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एमपी के जिला श्योपुर की तहसील करहाल स्थित गांवों में प्रशासन ने सिखों के घर को तोड़ दिया है। फसलों को नष्ट कर दिया है। सिखों की जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए उनके साथ खड़ी है। वे मामले की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं ताकि प्रभावित सिखों की मदद की जा सके। लौंगोवाल के कहा कि बीते 30 वर्षों से सिख भाईचारा यहां रह रहा है। उन्हें दबाने की साजिश कर मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिख विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक सिखों की रक्षा करना केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। लौगोंवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभाई। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि मध्य प्रदेश सरकार में सिखों से हो रही ज्यादती के खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाए और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!