Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2026 07:03 PM

नरसिंहपुर क्षेत्र की प्रतिष्ठित शक्ति शुगर मिल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया।
नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): नरसिंहपुर की प्रतिष्ठित शक्ति शुगर मिल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर मिल के संचालक हरिप्रताप ममार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और उपस्थित जनसमूह ने भारत माता के जयकारे लगाए।
अन्नदाताओं को समर्पित रहा संबोधन :
समारोह को संबोधित करते हुए हरिप्रताप ममार ने समस्त देशवासियों और विशेष रूप से क्षेत्रीय किसानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, "हमारा देश आज जिस मुकाम पर है, उसमें हमारे किसान भाइयों का पसीना और मेहनत शामिल है। शक्ति शुगर मिल केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि किसानों के भरोसे का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हम आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने में सहभागी बनें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान:
ध्वजारोहण के बाद मिल परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ममार ने मिल के उन कर्मचारियों की भी सराहना की जिन्होंने पिछले सत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुशासन और संविधान के प्रति निष्ठा ही एक विकसित राष्ट्र की नींव है।
गहन उपस्थिति:
इस दौरान मिल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि और भारी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर मिल प्रशासन द्वारा मिठाई वितरण किया गया। मिल परिसर में चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और उत्सव का माहौल देखा गया।