Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 01:59 PM

देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अमर्यादित एवं निंदनीय टिप्पणी करने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी फटकार लगाई जा चुकी है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध अमर्यादित एवं निंदनीय टिप्पणी करने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़ी फटकार लगाई जा चुकी है। इतना ही नहीं, शीर्ष अदालत ने प्रदेश सरकार से उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने की स्वीकृति देने को भी कहा है। यह पूरे देश के लिए गंभीर और शर्मनाक विषय है।
ऐसे में यह प्रश्न अत्यंत पीड़ादायक और विचारणीय है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय गौरव के पर्व पर मंत्री विजय शाह द्वारा ध्वजारोहण कराया जाना क्या उचित है? गणतंत्र दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता का उत्सव है। इस अवसर पर वही व्यक्ति ध्वजारोहण करे, जिसकी निष्ठा और आचरण संविधानिक मूल्यों के अनुरूप हो।
एक ऐसे मंत्री, जिनके वक्तव्य ने देश की वीर महिला अधिकारी का अपमान किया, भारतीय सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाई और जिन पर न्यायपालिका ने गंभीर टिप्पणी की हो, उनसे ध्वजारोहण कराना संविधान निर्माताओं का अपमान है और भारतीय सेना के सम्मान पर सीधा आघात है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि हम मांग करते हैं कि—मंत्री विजय शाह को गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों से तत्काल दूर रखा जाए। प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करते हुए निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई करें। देश की बेटियों, विशेषकर सेना में सेवा दे रही वीरांगनाओं के सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जाए। देश की जनता यह जानना चाहती है कि क्या सत्ता का पद संविधान और सेना के सम्मान से बड़ा हो गया है? गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश सर्वोपरि है, न कि कोई व्यक्ति या पद।