रतलाम एमडी ड्रग फैक्ट्री के मालिक दिलावर पठान का क्यों जुड़ा चंद्रशेखर रावण से नाम! पार्टी ने जारी किया नोटिफिकेशन

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 06:17 PM

why is the name of dilawar pathan the owner of the ratlam md drug factory link

रतलाम जिले के जावर में ढोढर के समीप ग्राम चिकलाना में पुलिस की छापामार कार्रवाई में नशे की फैक्ट्री और उससे जुड़े लोग मिले उसने ना सिर्फ गांववालों को हैरान किया बल्कि पुलिस के कान भी खड़े कर दिए है...

जावरा (समीर खान) : रतलाम जिले के जावर में ढोढर के समीप ग्राम चिकलाना में पुलिस की छापामार कार्रवाई में नशे की फैक्ट्री और उससे जुड़े लोग मिले उसने ना सिर्फ गांववालों को हैरान किया बल्कि पुलिस के कान भी खड़े कर दिए है। पुलिस को आशंका है कि जिस प्रकार से यहां एमडी की खेप मिली और उसको बनाने का रॉ मटेरियल मिला है। उससे यह स्पष्ट होता है कि नशे का यह अवैध कारोबार देश के कई राज्यों से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हो सकता है। साथ ही जो एमडी पकड़ाई उसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए भी हो सकती है। लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा इस गिरोह में पकड़े गए आरोपी की हो रही है। आरोपी दिलावर पठान जो फैक्ट्री का मालिक है आजाद समाज पार्टी की ओर से 2023 में जावरा से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। आरोपी दिलावर खान यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर के करीबी माना जा रहा है। इस दौरान नेता के साथ आरोपी के फोटो भी वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

आजाद समाज पार्टी ने जारी किया नोटिफिकेशन

वहीं इस मामले में असपा का नाम जुड़ते ही पार्टी में सियासी हलचल तेज हुई है। इस संबंध में 'आजाद समाज पार्टी(कांशी राम)' की ओर से एक पत्र जारी हुआ है जिसमें चंद्रशेखर रावण और पार्टी का दिलावर से किसी भी तरह का संबंध होने का खंडन किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी ने 2023 से ही दिलावर पठान की निष्क्रियता के कारण उससे दूरियां बना ली थीं। उसे कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। पत्र में कहा गया है कि अगर दिलावर पठान दोषी हैं, तो उस पर एक्शन लिया जाए, अगर वे दोषी नहीं पाए जाएं तो धार्मिक पक्षपात के कारण गलत कार्रवाई न की जाए।

PunjabKesari

बता दें कि कालूखेड़ा थाना क्षेत्र का ग्राम चिकलाना में सुबह-सवेरे बेहद गोपनीय ढंग से छापेमारी की गई। सारा इलाका पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया। दो एडिशनल एसपी, जिले के विभिन्न अनुविभागों के एसडीओपी और लगभग एक दर्जन थाना प्रभारियों के साथ पुलिस अधिकारियेां , कर्मचारियों की फोज ने जिस प्रकार यहां नशे की फैक्ट्री को लेकर घेराबंदी की। उससे यह साफ हुआ कि पुलिस ने यह तैयारी पूरी मजबूती के साथ की थी। रात में पुलिस की विशेष टीम यहा पहुंची और एक के बाद एक पुलिस की गाडिय़ों का काफिला यहां बढ़ता गया।

PunjabKesari

इस दौरान भोपाल में मौजूद रतलाम एसपी अमित कुमार कार्रवाई को लेकर लगातार अपडेट लेते रहे और मार्गदर्शन भी करते रहे। बताया जा रहा है कि पिछले करीब तीन दिनों से पुलिस की एक विशेष टीम इस फैक्ट्री वाले स्थान की रैकी कर रही थी। पुलिस ने रात में जहां दबिश दी। मकान दिलावर लाला का बताया जाता है। इसी मकान के बाड़े में यह फैक्ट्री मिली है। रात में दबिश के दौरान पुलिस ने ड्रग्स और रॉ मटेरियल के साथ बंदूक और कारतूस भी बरामद किए तो वहीं दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!