कांग्रेस MLA मसूद बोले- सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि देश संविधान से चलेगा, नफरत से नहीं,भोजशाला में नमाज भी होगी और पूजा भी

Edited By Desh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 04:55 PM

arif masood welcomed the supreme court s order regarding bhojshala

मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधायक आरिफ मसूद काफी उत्साहित नजर आए हैं। आरिफ मसूद ने कहा कि सर्वोच्च्य न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि देश संविधान से चलेगा, नफरत के लिए  कोई जगह नहीं है।

भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधायक आरिफ मसूद काफी उत्साहित नजर आए हैं। आरिफ मसूद ने कहा कि सर्वोच्च्य न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि देश संविधान से चलेगा, नफरत के लिए  कोई जगह नहीं है।

भोजशाला में नमाज भी होगी और पूजा भी होगी-आरिफ

भोजशाला में नमाज भी होगी और पूजा भी होगी। आरिफ ने कहा कि  दोनों समुदाय, दोनों धर्म अच्छे से अपने-अपने पूजा और इबादत करें। आरिफ ने कहा कि  2016 में मेरी पिटीशन हाई कोर्ट जबलपुर में लगी थी , तब भी ऐसी स्थिति बनी थी, उस वक्त मैने हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि ला एंड ऑर्डर को मेंटेन किया जाए।

भोजशाला मामले में इंदौर हाईकोर्ट से भी अहम निर्देश

वहीं धार भोजशाला मामले में इंदौर हाईकोर्ट से भी अहम निर्देश जारी किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट ने भी उसी व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के मुताबिक भोजशाला में पूजा और नमाज के समय को लेकर स्पष्ट समय-सारणी तय की गई है। जिसमें स्थानीय प्रशासन को इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक बसंत पंचमी पूजा, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज

दरअसल इंदौर हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, भोजशाला परिसर में सुबह,  सूर्योदय से दोपहर 12 बजे तक बसंत पंचमी पूजा की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करवाई जाएगी। वहीं, दोपहर 3 बजे के बाद सूर्यास्त तक फिर से पूजा की अनुमति रहेगी।

यह मामला धार के रहने वाले जुबरान अंसारी और एक अन्य याचिकाकर्ता द्वारा शुक्रवार की नमाज की अनुमति को लेकर दायर की गई याचिका के बाद सामने आया। हाईकोर्ट ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन हर हाल में किया जाए। वही प्रशासन की ओर से नमाज के लिए पास जारी किए जाएंगे। हालांकि, नमाज अदा करने वाले लोगों की संख्या को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। प्रशासन को पूरे मामले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल भोजशाला परिसर में कोर्ट के आदेशों के तहत तय समय पर ही पूजा और नमाज होगी, और प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!