कौन समझेगा किसान का दर्द, धान टोकन नहीं मिला तो आहत किसान ने गटका जहर,खबर मिलते ही हास्पिटल पहुंची सांसद

Edited By Desh sharma, Updated: 13 Jan, 2026 12:31 AM

angry farmer consumes poison after not receiving token for selling paddy

छत्तीसगढ़  में एक परेशान किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। किसान के इस कदम से हडंकपं है। दरसअल कोरबा जिले में धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने से गुस्साए और परेशान किसान ने पेस्टीसाइड ही गटक लिया।

(कोरबा): छत्तीसगढ़  में एक परेशान किसान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। किसान के इस कदम से हडंकपं है। दरसअल कोरबा जिले में धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने से गुस्साए और परेशान किसान ने पेस्टीसाइड ही गटक लिया।  किसान के ऐसा करते ही सनसनी मच गई। लिहाजा किसान को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं जब इस घटना का जानकारी फैली तो स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत  भी अस्पताल में किसान से मिलने आ पहुंचीं।

जानकारी के मुताबिक किसान सुमेर सिंह गौड़ कोरबी का रहने वाला है, जिसकी उम्र  40 साल है। सुमेर सिंह अपने  68 क्विंटल से ज़्यादा धान को  बेचने के लिए बार-बार टोकन लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे  टोकन नहीं मिलने से निराशा ही हाथ लग रही थी। इसी चीज से आहत होकर सुमेर सिंह ने  जान देने के इरादे से पेस्टीसाइड पी लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

वही स्थानीय निवासी का कहना है कि किसान सुमेर सिंह ने टोकन लेने के लिए कई दुकानों के साथ ही पटवारी ऑफिस और तहसीलदार ऑफिस के चक्कर लगाए। करीब डेढ़ महीने तक समस्या का कोई हल नहीं हुआ। तंग आकर किसान ने जनदर्शन में शिकायत की, लेकिन यहां भी उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ और वो परेशान ही रहा। इससे तंग आकर उसने जान देने के लिए घातक कदम उठा लिया। घरवाले किसान के इस कदम से सहम गए । आनन-फानन में  पड़ोसियों की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

वहीं  सांसद ज्योत्सना महंत को भी जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे हॉस्पिटल में किसान से मिलने गईं।  सांसद ने घटना पर दुख बताया और राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!