Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2021 01:18 PM

दुर्गानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक बार फिर अनोखे अवतार में नजर आए। हमेशा तरह सीएम हाउस में कन्यापूजन का आयोजन किया गया और सीएम शिवराज ने अपने हाथों ने कन्याओं को खाना परोसा।
भोपाल (इजहार) : दुर्गानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक बार फिर अनोखे अवतार में नजर आए। हमेशा तरह सीएम हाउस में कन्यापूजन का आयोजन किया गया और सीएम शिवराज ने अपने हाथों ने कन्याओं को खाना परोसा।

कन्याओं का खाना परोसते वक्त ये महसूस नहीं हो रहा था, कि एक मुख्यमंत्री उन्हें खाना खिला रहे हैं। इस बीच दौड़ भाग कर उनके लिए पूरी और सब्जी लेने का काम भी खुद मुख्यमंत्री ने ही किया।

बच्चियों को खाना खिलाने के साथ सीएम ने उनका पूजन भी करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी साधना सिंह समेत बच्चियों के पैरों में महावर लगाया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस तरह सम्पन्न हुई सीएम शिवराज की दुर्गा पूजा।