गेहूं के निर्यात में मध्य प्रदेश सबसे आगे, खेती में लगातार आगे बढ़ रहा है प्रदेश

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Feb, 2023 02:32 PM

shivraj singh chauhan said that mp wheat export top state

सीएम शिवराज ने कहा कि एक और प्रसन्नता की बात है वो अपने प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इंदौर में कृषि समूह की बैठक (agriculture group meeting) चल रही है। उस बैठक में 30 देशों के 89 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

भोपाल (विवान तिवारी): गेहूं निर्यात पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि एक और प्रसन्नता की बात है वो अपने प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इंदौर में कृषि समूह की बैठक (agriculture group meeting) चल रही है। उस बैठक में 30 देशों के 89 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इंदौर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत सत्कार किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि गेहूं निर्यात में तो मध्य प्रदेश नंबर एक है ही, सबसे ज्यादा गेहूं निर्यात (wheat export) हमने किया। लेकिन काले गेहूं के बाद मध्यप्रदेश में अब नीले रंग का गेहूं ही पैदा हो रहा है, बकायदा इसका स्टाल लगा हुआ है।

PunjabKesari

सिंगरौली में शुगर फ्री आलू का उत्पादन को बढ़ावा 

सीहोर का पीले और काले रंग का गेहूं पहले से था। अब नीले रंग का गेहूं भी हो गया है। यह गेहूं बेकरी में उपयोग होता है। इसके एक्सपोर्ट के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। हमारे आशुतोष वहां 4 साल पहले इसका पेटेंट उन्होंने करवाया था। सिंगरौली की निशा पाटीदार एक खास किस्म के शुगर फ्री आलू का उत्पादन कर रही हैं। जबकि लहरी बाई ने भी वहां अपना स्टॉल लगाया है। जिन्होंने बीज बैंक बनाया है। हमारे फ्री अन्न के, मोटे अनाज के बीज उन्होंने बचा के रखे हैं तो बीज बैंक भी वहां बना रखा है। दुनिया के सारे देश जो वहां आए हुए हैं, उन्हें देख रहे हैं। खेती में मध्यप्रदेश लगातार ना केवल आगे बढ़ रहा है। बल्कि कई तरह के प्रयोग भी कर रहा है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!