फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों से लाखों रुपये का चूना लगाने वाला गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 07 May, 2020 10:05 AM

singrauli police arrested fake bank account cheater

सिंगरौली जिले में फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों से लाखों रुपये का चूना लगाने वाला जालसाज नटवर लाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी ने एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से फर्जी खाता खोलकर...

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में फर्जी बैंक खाता खोलकर ईपीएफ खाता धारकों से लाखों रुपये का चूना लगाने वाला जालसाज नटवर लाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी ने एक्सिस बैंक में मधुर पल्लवी के नाम से फर्जी खाता खोलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। आरोपी अभी तक हैदराबाद, दिल्ली नासिक सहित बनारस के कई शहरों के खाताधारकों को ठगी का शिकार बना चुका है। जहां करीब 5 लोगों से 109431 रुपए की ठगी की है। दरअसल जबलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शेखर शर्मा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि अनिल कुमार प्रजापति ईपीएफओ खाता धारक वाराणसी के कर्मचारी भविष्य निधि खाता से मधुर पल्लवी नौगढ जिला सिंगरौली के द्वारा धोखाधड़ी कर भविष्य निधि राशि निकाल ली गई है। इस बात का खुलासा सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।

PunjabKesari

शिकायत मिलने पर कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे ने एक्सिस बैंक अधिकारियों से मिलकर पहले तो मधुर पल्लवी के नाम से खाते को फ्रीज करा दिया, ऐसे में आरोपी द्वारा अपना खाता खोलने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया। जहां पुलिसकर्मियों के साथ मिल गए बैंक अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया। बैंक कर्मचारियों ने आरोपी को आधारकार्ड सहित बैंक मे बुलाया गया। जब धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बैंक में मधुर पल्लवी का आधारकार्ड लेकर पहुंचा। तब उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना मूल नाम सत्य प्रकाश सोनी सासन का होना बताया।

PunjabKesari

पकड़े गए आरोपी ने एनड्रायड मोबाइल का इस्तेमाल कर ऑनलाइन अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड डाउनलोड कर उसमें फर्जी तरीके से मधुर पल्लवी के नाम का आधार कार्ड तैयार किया। साथ ही स्वंय का फोटो लगा कर एक्सिस बैंक ब्रांच वैढन में फर्जी खाता खुलवाया। नटवरलाल सत्य प्रकाश सोनी इसी अकाउंट पर ठगी कर लोगों का पैसा इसी फर्जी खाते में ट्रांसफर करता था।

PunjabKesari

आनलाइन ईपीएफओ क्लेम पोर्टल पर कर्मचारी भविष्य निधि निकालने वाले लोगों से मोबाइल नंबर प्राप्त कर अपने मोबाइल से संपर्क कर भविष्य निधि खाते का यूएएन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त कर उनके खातों में ऑन लाइन इंट्री कर क्लेम की राशि के लिए रिक्वेस्ट भेजकर एक्सिस बैंक के एकाउंट मे धोखाधड़ी कर राशि का आहरण किया जाना बताया। घटनाक्रम के संबंध में थाना कोतवाली वैढन में अपराध क्रमांक 372 / 20 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि का आरोपी सत्य प्रकाश सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!