डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की मेहनत से आई गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, लग्जरी होटल में खिलाया खाना

Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2023 02:08 PM

smile on the face of poor children due to hard work of dancing cop ranjit singh

इंदौर के दो पुलिसकर्मी गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना चाहते हैं

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर के दो पुलिसकर्मी गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना चाहते हैं। इसी प्रयास में दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी सेविंग के पैसों से 50 से अधिक गरीब बच्चों को लग्जरी होटल में खाना खिलाया। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। जी हम बात कर रहे हैं डांसिंग कॉप ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह की व संजय पुलिसकर्मी की जिन्होंने गरीब बच्चों को वो खुशियां दी जिनके बारे में उन्होंने सिर्फ सपने देखे थे।

PunjabKesari

आप खुश हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं... इससे फर्क पड़ता है। इसी उद्देश्य से इंदौर के दो पुलिसकर्मी एक एन जी ओ चलाते हैं जिसका नाम है ऑपरेशन स्माइल, जिसमें मुख्य रुप से पुलिसकर्मी संजय पिछले 5 वर्षों से सक्रिय है और उनका पूरा साथ देते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह जिनको पूरा देश अनोखी डांस स्टेप के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए जानता है।

PunjabKesari

बीती रात दोनों पुलिसकर्मी अपने पैसों से 50 से अधिक गरीब बच्चों को इंदौर के होटल में खाना खिलाने के लिए लेकर गए होटल की सर्विस देखकर बच्चे अचंभित थे क्योंकि उन्होंने यह सब कभी टीवी पर देखा था लेकिन जिया नहीं था लेकिन दोनों पुलिसकर्मी के बदौलत बच्चों ने वह जिंदगी जी जिनका वह सपना देखते थे और दोनों पुलिसकर्मियों से कहते थे कि हमें इन बड़ी होटलों में कभी लेकर चलो। बच्चों की खुशी तो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी लेकिन इससे ज्यादा खुशी दोनों पुलिसकर्मियों के चेहरे पर थी जिन्हें वह अपने हाथों से खाना भी परोस रहे थे।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!