बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद जारी, मशीनों की कंपन से और नीचे धंसी, रेस्क्यू के लिए आर्मी बुलाई
Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2023 01:27 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरी 3 साल की सृष्टि कुशवाहा का रेस्क्यू जारी है
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरी 3 साल की सृष्टि कुशवाहा का रेस्क्यू जारी है। कल शाम से ही पोकलेन और जेसीबी की मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर बच्ची को बचाने की जद्दोजहद चल रही है। लेकिन मशीनों की कंपन के कारण बच्ची 30 फीट से खिसककर 100 फीट नीचे चली गई है। फिलहाल कल रात से बच्ची की कोई भी मूवमेंट नहीं दिखी है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने रेस्क्यू के लिए आर्मी को मदद के लिए सीहोर बुलाया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची को बचाने की हर संभंव कोशिश जारी है। ndrf और sdrf की टीमें खुदाई कर रही हैं लेकिन मशीनों की कंपन से बच्ची और 100 फीट नीचे खिसक गई है। इसलिए खुदाई का काम बंद कर दिया गया है। बच्ची के रेस्क्यू के लिए आर्मी को बुलाया गया है।
प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि जैसे जैसे खुदाई हो रही है। खुदाई के कंपन से बच्ची और नीचे धंस रही है। बच्ची पहले 30 फीट की गहराई पर थी, अब वह 100 फीट नीचे चली गई है। कल रात से ही मूवमेंट नहीं दिख रहा है। मासूम बच्ची करीब 18 घंटे से बोरवेल में फंसी है। 32 फीट तक पैरलल गड्ढा खोदा जाना है। 32 फीट गड्ढा खोदने के बाद करीब 5 फीट की सुरंग बनाई जाएगी। सुरंग के जरिए सृष्टि के पास पहुंचा जाएगा। लोहे की रॉड डाल हुक के जरिये बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन भी विफल रहा। हमारी कोशिश जारी है। अब दुआओं की जरूरत है।
Related Story

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

सिंगरौली में घर में सो रहे दंपति पर जानलेवा हमला, जान बचाकर पहुंचे थाने

शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान

अनूपपुर में फाइबर कर्मचारी पर गिरी गैस पाइपलाइन, हुई दर्दनाक मौत

देवास में बारिश से बड़ा हादसा, माता टेकरी की पहाड़ी से पत्थर खिसकरकर नीचे गिरे

धधकती धरती और सूखते तालाब: धुलकोट में पानी की जंग, मछलियां बचाने जुटे सैकड़ों ग्रामीण

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...हादसा ऐसा कि देखने वालों की सांसें अटक गई! फिर भी बच गई मासूम की...

कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बड़ा हादसा : मां बम्लेश्वरी रोपवे की ट्राली रोप से गिरी, भाजपा नेताओं समेत 5 घायल

मध्य प्रदेश में आसमान से मकान की छत पर गिरी गोले जैसी वस्तु, जमीन में हुआ 10 फुट का गड्ढा, मचा...