Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2020 12:12 PM

आगर मालवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही रैली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 14 वर्षीय युवक गश खाकर गिर गया। आनन फानन में छात्र को डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर...
आगर मालवा: आगर मालवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही रैली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 14 वर्षीय युवक गश खाकर गिर गया। आनन फानन में छात्र को डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रैली में अचानक चक्कर आने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। छात्र का नाम सूरज पिता बद्रीलाल ओसारा बताया जा रहा है। जो कि यह छात्र संतोष कैथोलिक स्कूल सुसनेर का था।

इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के विधायक राणा विक्रमसिंह सहित जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी गण अस्पताल पहुंचे गए थे। छात्र की मौत के बाद एसडीएम मनीष जैन ने मुख्य कार्यक्रम को निरस्त कर श्रदांजलि दी। वहीं सारे शहर के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।