Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 06:39 PM
मोहन सरकार पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान चला रही है।
दतिया। ( नवल यादव): मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। स्कूलों को सुधारने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद स्कूलों की दशा सुधर नहीं रही है। कहीं स्कूल के भवन जर्जर हैं तो कहीं के स्कूल में पानी भरा हुआ है। वहीं दतिया शहर मे तलेया मोहल्ले के स्थित नेहरू शिशु मंदिर की हम बात करें तो यह स्कूल लगभग 58 साल पुराना है। इस जर्जर भवन की छत टीन शेड की है। जरा सी बारिश में पानी टपकने लगता है। बारिश होने के बीच स्कूल स्टाफ के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
1966 में बना फिर कुछ साल बाद मरम्मत
स्कूल के स्टाफ का कहना है कि नेहरू शिशु मंदिर स्कूल के भवन का निर्माण वर्ष 1966 में हुआ था। उस समय खपरैल का भवन था। फिर कुछ साल बाद टीन शेट कराया गया। लेकिन अब यह भी जर्जर हालत पहुंच गया है, हालत इतने खराब है कि, टीन शेड कभी भी गिर सकता है। इस से पानी में टपकने लगा है।
स्कूल के भवन में नहीं है पंखा
आपको बता दें की, स्कूल भवन में एक भी पंखा नही मिला। स्कूल में किसी भी प्रकार का पंखा नहीं है और टीन लगी होने के कारण करंट का डर रहता है। कई बार लिखित शिकायत की पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया।
नए भवन का किया जाएगा निर्माण
नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मेरे संज्ञान यह मामला पहले से ही है। नगर पालिका नए भवन की तैयारी में लग गया है। फाइल भी तैयार की गई है। टीएस के लिए फाइल भेजी गई है। स्वीकृति मिलती है, तो प्रयास रहेगा शहर का सबसे अच्छा स्कूल भवन बनाकर दिया जाएगा।