दतिया में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे नौनिहाल, स्कूल की छत से टपक रहा है पानी

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 06:39 PM

students risking their lives to study in datia

मोहन सरकार पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान चला रही है।

दतिया। ( नवल यादव):  मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। स्कूलों को सुधारने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद स्कूलों की दशा सुधर नहीं रही है। कहीं स्कूल के भवन जर्जर हैं तो कहीं के स्कूल में पानी भरा हुआ है। वहीं दतिया शहर मे तलेया मोहल्ले के स्थित नेहरू शिशु मंदिर की हम बात करें तो यह स्कूल लगभग 58 साल पुराना है। इस जर्जर भवन की छत टीन शेड की है। जरा सी बारिश में पानी टपकने लगता है। बारिश होने के बीच स्कूल स्टाफ के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।

1966 में बना फिर कुछ साल बाद मरम्मत

स्कूल के स्टाफ का कहना है कि नेहरू शिशु मंदिर स्कूल के भवन का निर्माण वर्ष 1966 में हुआ था। उस समय खपरैल का भवन था। फिर कुछ साल बाद टीन शेट कराया गया। लेकिन अब यह भी जर्जर हालत पहुंच गया है, हालत इतने खराब है कि, टीन शेड कभी भी गिर सकता है। इस से पानी में टपकने लगा है।

PunjabKesariस्कूल के भवन में नहीं है पंखा 

आपको बता दें की, स्कूल भवन में एक भी पंखा नही मिला। स्कूल में किसी भी प्रकार का पंखा नहीं है और टीन लगी होने के कारण करंट का डर रहता है। कई बार लिखित शिकायत की पर कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया।

PunjabKesariनए भवन का किया जाएगा निर्माण

नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मेरे संज्ञान यह मामला पहले से ही है। नगर पालिका नए भवन की तैयारी में लग गया है। फाइल भी तैयार की गई है। टीएस के लिए फाइल भेजी गई है। स्वीकृति मिलती है, तो प्रयास रहेगा शहर का सबसे अच्छा स्कूल भवन बनाकर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!