Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2022 06:31 PM

इंदौर के विजय नगर थाने क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुए, भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड की चार्ट शीत ही अभी कोर्ट में पेश हुई है, अग्निकांड के मुख्य आरोपी को अभी सजा होना बाकी है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विजय नगर थाने क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुए, भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड की चार्ट शीत ही अभी कोर्ट में पेश हुई है, अग्निकांड के मुख्य आरोपी को अभी सजा होना बाकी है, लेकिन इसी बीच अग्निकांड की एकमात्र सरकारी गवाह (सना) ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है।
पीड़ित (सना) उसी व्यक्ति के घर में किराए से रह रही है जिस घर में इतना बड़ा अग्निकांड हुआ था। अब युवती का आरोप है कि उसे घर का मालिक यह कहकर प्रताड़ित कर रहा है कि उसकी वजह से घटना हुई हैं। युवती ने मकान मालिक एहसान पटेल पर कई गंभीर आरोपी लगाएं है। युवती की हालत अब तक नाजुक बनी हुई है। जिस इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान लिए जा रहा है बयान लेने के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवती ने जहर क्यों खाया है।