Edited By meena, Updated: 19 May, 2022 07:20 PM

इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र में महिला के साथ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कई बार महिला के साथ में दुष्कर्म करता रहा आखिरकार उसने पुलिस की शरण ली फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र में महिला के साथ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कई बार महिला के साथ में दुष्कर्म करता रहा आखिरकार उसने पुलिस की शरण ली फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिचित युवक ने जिसका नाम रवि वास्कले उसने कई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने महिला डेस्क को शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले उसे परिजनों से मिलवाया और कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता है लेकिन युवती की मर्जी जाने बिना ही शादी की बात कर दी उसके बाद अचानक एक दिन युवती को घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करते समय आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो भी निकाल लिए जिसके आधार पर आरोपी डरा धमका कर उसे ब्लैकमेल करने लगा और ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आखिरकार युवती ने परेशान होकर पुलिस की शरण ली और भंवरकुआं थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।