Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2026 06:03 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी का मामला गर्माता जा रहा है। अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच फोकट बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आए विजयवर्गीय स्कूटी पर सवार होकर भागीरथपुरा...
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी का मामला गर्माता जा रहा है। अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच फोकट बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आए विजयवर्गीय स्कूटी पर सवार होकर भागीरथपुरा के दौरे पर निकले तो मंत्री जी को कुछ महिलाओं ने घेर लिया और जमकर खरी खरी सुनाई। घटना का वीडियो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शेयर किया है और सरकार पर निशाना साधा है।
वीडियो में कुछ महिलाएं कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय को घेरते हुए व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है। उनकी शिकायत है थी कि पिछले दो वर्षों से गंदा पानी आ रहा है। इस बारे में भाजपा पार्षद को बार बार बताया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। पूरा मोहल्ला बीमार है। पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिल रहा है। हम लोग परेशान हो रहे हैं। शिकायत करने जाते हैं तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती। इससे पहले कि महिलाओं की बात पूरी होती या उनकी समस्या का कोई समाधान मिलता, विजयवर्गीय वहां से चलते बने।
इस वीडियो को जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। उनकी भाषा में अंहकार कूट कूट कर भरा है। जनता ने नेताओं को जिताकर भेजा है, लेकिन जनता की ही सुनवाई नहीं हो रही।