Teenager Commits Suicide: रेप के झूठी FIR से घबराया युवक, जहर खाकर करी आत्महत्या
Edited By Devendra Singh, Updated: 08 Jan, 2023 05:33 PM

जबलपुर के दुर्गा नगर निवासी एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या (boy commits suicide) कर ली। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव रखकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया।
जबलपुर (विवेक तिवारी): ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या (boy commit suicide) कर ली। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव रखकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया। मृतक रमन पटेल के परिजनों का कहना है कि उसे झूठे केस में फंसाया गया था और उससे कई बार मारपीट की गई थी। जिसके चलते उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। हालांकि युवक द्वारा जहर खाकर सुसाइड को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद मृतक रमन पटेल के पक्ष से भी युवती के परिजनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को न्याय का दिया है भरोसा
ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लेकिन रमन पटेल ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। आज मृतक के परिजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।