हार से बौखलाए लोगों का कारनामा, मतगणना कर रहे कर्मचारियों पर हमला कर मतपेटियों समेत मतपत्रों को लगाई आग

Edited By meena, Updated: 02 Jul, 2022 03:42 PM

the act of the people shocked by the defeat

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मदनीवार ग्राम में हार से बौखलाए लोगों ने मतदान दल पर हमला करते हुए मतपेटी व मतपत्र लूट ले गए और मतपत्र सहित चुनावी दस्तावेज को जंगल मे आग लगा दी।

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बड़ामलहरा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मदनीवार ग्राम में हार से बौखलाए लोगों ने मतदान दल पर हमला करते हुए मतपेटी व मतपत्र लूट ले गए और मतपत्र सहित चुनावी दस्तावेज को जंगल मे आग लगा दी।

PunjabKesari

मतदान केंद्र क्रमांक 114 ग्राम मदनीवार के पीठासीन अधिकारी पेयश्वनी दीन शर्मा (61) निवासी बदोरा कला द्वारा लिखाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में रात नौ बजे वह अपने दल के सहकर्मी प्रत्यूष त्रिपाठी, मातादीन अहिरवार, हरदयाल अहिरवार, रामकुमार खरे मतदान अधिकारी क्रमशः 1,2,3 प्रधान आरक्षक लक्ष्मन प्रसाद कोटवार जमुना राय तथा सोलह गणना एजेंट के साथ मतगणना कर रहे थे।

PunjabKesari

तभी गांव के राघवेंद्र सिंह घोषी, लोचन सिंह घोषी, लक्ष्मन सिंह घोषी, इंद्रपाल सिंह घोषी, जगपाल सिंह घोषी, भरत अहिरवार दीपक अहिरवार लगभग पन्द्रह बीस लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर आये और मतदान केंद्र की खिड़कियों में से मतदान दल के सभी लोगों को गालियां देते हुए बाहर निकलने को कहने लगे।

PunjabKesari

इसी दौरान किसी एजेंट ने अंदर से लगी कुंडी खोल दी जिससे सभी लोग मतदान केंद्र के अंदर आ गए और मतदान दल के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और दो मतदान पेटी 467 प्रयुक्त मतपत्र, 88 अप्रयुक्त मतपत्र व सभी सामान लूट कर जंगल की ओर ले गए।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एस डी एम विकास कुमार आनन्द रिटर्निंग ऑफिसर तहसील दार कमलेश कुमार कसवाह, एस डी ओ पी आर आर साहू, थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर घटनास्थल व जंगल में जलाए गए मतपत्रों का मौका पंचनामा बना कर सभी नामजद व सात आठ अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 147,148,149,186,332,353,294,506,435,171 एफ़,135ए,136,10,3,4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!