ऊर्जा विकास पर केन्द्रित पुस्तक ‘सफलता का सफरनामा’ को मिला पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार

Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2025 04:43 PM

the book  journey to success  which focuses on energy development received the

छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रकाशित पुस्तक “सफलता का सफरनामा” ने इस वर्ष के पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्रेस्टीजियस एडिशन (विशेषांक) श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रकाशित पुस्तक “सफलता का सफरनामा” ने इस वर्ष के पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्रेस्टीजियस एडिशन (विशेषांक) श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। देहरादून में आयोजित पीआरएसआई की 47 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पॉवर कंपनी की ओर से प्रबंधक जनसंपर्क विकास शर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने बताया कि सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद नरेश बंसल ने की। इस दौरान उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद रूस के आईपीआरए के प्रतिनिधि माइकल मस्लोव विशेष रूप से उपस्थित थे।

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक ने पॉवर कंपनी की पुस्तक को पुरस्कृत होने पर बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक ‘सफलता का सफरनामा’ छत्तीसगढ़ के ऊर्जागढ़ बनने की यात्रा को रेखांकित करता है। पुस्तक ऊर्जा क्षेत्र के विकास में बीते वर्षों की उपलब्धियों को जानने का अवसर प्रदान करने वाली है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने उच्च मापदण्डों के अनुरूप कार्य करते रहने के लिए यह पुस्तक प्रेरित करेगा।

उल्लेखनीय है कि पीआरएसआई प्रतिवर्ष जनसंपर्क तथा जनसंचार क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्थानों को पुरस्कृत करता है। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क एवं संचार से जुड़े 300 से अधिक पेशेवरों एवं विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। वहीं पुरस्कारों के लिए देशभर की सार्वजनिक क्षेत्र, केन्द्र एवं राज्य सरकारों तथा कारपोरेट जगत के 60 से अधिक संस्थानों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!