Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2024 07:57 PM

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक मात्र नेशनल हाईवे-30 क्षतिग्रस्त हो गया...
मंडला (अरविंद सोनी) : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक मात्र नेशनल हाईवे-30 क्षतिग्रस्त हो गया। पुल पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंडला जिले के धवई पानी और मंगली के बीच बना पुल क्षतिग्रस्त की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पुल क्षतिग्रस्त होने पर प्रशासन ने आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है,जिससे हाइवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बता दें कि नेशनल हाईवे 30 में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा धवई पानी से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगली पहुंचने के ठीक पहले एक पुल जर्जर हो गया है, जिसके चलते नेशनल हाईवे में आवागमन अवरुद्ध हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि पुल निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। रोड जगह-जगह खराब हो गया था और पुलिया क्रेक हो गए थे। आज इन्हीं सभी कारणों के चलते हाइवे में जाम लग गया है, जिससे क्षेत्र के टोल प्लाजा और सडक़ के माध्यम से पहुंचने वाले कच्चा माल के व्यापारियों को काफी प्रभाव पड़ सकता है, साथ ही इस क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।