लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गया बैल, रेस्क्यू टीम नहीं आई तो इस मुस्लिम शख्स ने बचाई जान

Edited By Vikas kumar, Updated: 09 May, 2020 09:11 PM

the bull fell in the well while fighting

बुंदेलखंड में लॉकडाउन की मार इंसानों के अलावा अब जानवरों पर भी पड़ने लगी है। जहां भोजन के चक्कर में 2 बैल आपस में लड़ गये, और लड़ते-लड़ते दोनों में से एक बैल कुएं की मुंडेर तोड़...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): बुंदेलखंड में लॉकडाउन की मार इंसानों के अलावा अब जानवरों पर भी पड़ने लगी है। जहां भोजन के चक्कर में 2 बैल आपस में लड़ गये, और लड़ते-लड़ते दोनों में से एक बैल कुएं की मुंडेर तोड़ते हुए 50 फिट नीचे कुएं में गिर गया। गनीमत रही कि कुएं में अब भी बीस फिट गहरा पानी है जिससे वह पानी में गिरने से छतिग्रस्त होने और मौत के मुंह में जाने से बच गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Ganesh Mohalla, Rescue of bull, Bull dropped in a well, Muslim guard

घटना छतरपुर शहर बस स्टेड के पास सिद्ध गनेश मोहल्ल की है जहां खाने को लेकर दो बैल आपस मे लडाई करने लगे यहीं पास मे एक पुराना कुआं है जहां दोनों बैल में से एक बैल लड़ते हुए कुएं की पट्टी तोड़ते सीधे कुएं मे जा गिरा। पट्टी सहित कुएं में गिरने से भारी धड़ाम की आवाज हुई। जिससे लोग कुएं के पास पहुंचे और नगरपालिका और वन विभाग को सूचित किया। जहां घंटों पानी में पड़े रहने के बाद भी कोई बचाने नहीं आया। इस दौरान इलाके के लोगों और गौ सेवकों ने पानी में उतरकर बैल को रस्से से बांधा और तकरीबन 15  से 20 लोगों ने मिलकर बैल को 50 फिट गहरे कुएं से बाहर निकाला। इस रेस्क्यू में बैल के गिरने और खींचने में जहां-तहां चोटें आई हैं और बैल काफी घायल और थक सा गया है जिससे वह फिलहाल चल पाने में असमर्थ है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Ganesh Mohalla, Rescue of bull, Bull dropped in a well, Muslim guard

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना जानकारी नगर पालिका प्रशासन और पशु विभाग दी। फिर भी सरकारी अमला नहीं आया, तो स्थानीय लोगों ने अपने स्रोतों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक से दो घंटे की भारी मशक्कत उपरांत बैल को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने जिस तरह से साहसिक काम किया है लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Ganesh Mohalla, Rescue of bull, Bull dropped in a well, Muslim guard

बैल का रेस्क्यू करने और लोगों को एकत्रित करने में कुएं के सामने रहने वाले मुस्लिम भाई पाशा खान और समशी खान दोनों का बड़ा योगदान रहा दोनों भाईयों ने बैल को बचाने में भरपूर सहयोग किया और बैल को निकालने वालों में अन्य सहयोगियों को पुरष्कृत भी किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!