Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Sep, 2024 08:38 PM
सागर में आने वाले बहरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को एक कॉलेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आने वाले बहेरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को एक कॉलेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई आपको बता दें की इस दुर्घटना में बस में सवार दो छात्राएं घायल हो गई हैं जिन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी लग गई थी और तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान सागर कॉलेज की बस छात्रों को लेकर जा रही थी तभी सेमरा बाग मार्ग पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई थी और पलट गई। दुर्घटना देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई ,इस घटना के बाद बस का ड्राइवर भाग गया है बहेरिया थाना पुलिस का कहना है कि ज्ञान सागर कॉलेज की बस विद्यार्थियों को लेकर कॉलेज से निकली थी और रास्ते में अनियंत्रित हो गई बस में करीब 18 छात्राएं सवार थी, दो छात्राएं घायल हुई हैं।