Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Sep, 2023 04:34 PM

इंदौर के चदंन नगर थाना छेत्र में रहने वाले पति ने मार पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति बेसुध होने तक अपनी पत्नी को डंडों से पीटता रहा। परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान हालत गंभीर होने पर घायल को एमवाय...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के चदंन नगर थाना छेत्र में रहने वाले पति ने मार पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति बेसुध होने तक अपनी पत्नी को डंडों से पीटता रहा। परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान हालत गंभीर होने पर घायल को एमवाय अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले साबिर की शादी पास की ही अमरीन से हुई। दोनों की एक बेटी भी है। बताया जा रहा है की शादी के बाद से ही साबिर अपनी पत्नी को परेशान करता था। मृतका के पिता का कहना है कि साबिर उनके घर के पास ही रहता है। करीब साढ़े दस बजे के लगभग वह उनके यहां ही बैठा था। कुछ देर बाद वह घर में गया तो चीख पुकार की आवाजें आने लगी। इसके बाद वह घर पर पहुंचे तो साबिर उनकी बेटी की छाती पर बैठकर उसका गला दबाने गला। उसे छुड़वाया तो उसने डंडा उठा लिया ओर बुरी तरह से बेटी को पीटने लगा। वह बेसुध होने तक उसे मारता रहा। बाद में पिता बेटी को जिला अस्पताल ले गए। यहां से एमवाय भेज दिया। जहां इलाज के दौरान अमरीन की मौत हो गई। साबिर नल फ़िटिंग का काम करता है, और घटना के बाद से फरार है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी पति साबिर की तलाश शुरू कर दी है।