Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Oct, 2023 06:54 PM

जिले की घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना में मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला थाने पहुंचा। यहां एक शख्स शिवप्रसाद मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचा और बताया कि मोहल्ले का ही एक व्यक्ति उनकी दो मुर्गियां चुरा कर ले गया और पका कर खा गया। उसने...
बैतूल (विनोद पातरिया): जिले की घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना में मुर्गी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला थाने पहुंचा। यहां एक शख्स शिवप्रसाद मुर्गी का पंख लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचा और बताया कि मोहल्ले का ही एक व्यक्ति उनकी दो मुर्गियां चुरा कर ले गया और पका कर खा गया। उसने बताया की मुर्गियां चुराने वाले के घर बाहर मुर्गी के पंख पड़े हुए थे। वहीं पंख लेकर वह पुलिस थाने पहुंच गया।

शिवप्रसाद ने बताया, की उसने मामले की शिकायत पुलिस में की है। लेकिन आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यहां तक की वह उसे मारने कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंचा। वहीं पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।