अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है...हथकड़ी लगते ही बदमाशों ने पुलिस के सामने टेके घुटने

Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2022 05:38 PM

the miscreants kneeled in front of the police as soon as they were handcuffed

इंदौर की राजेंद्र थाना पुलिस ने चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बदमाशों की हेकड़ी निकालने के लिए पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में ही जुलुस निकाल दिया जहां उन्होंने बदमाशी की थी। आरोपी जुलूस...

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की राजेंद्र थाना पुलिस ने चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बदमाशों की हेकड़ी निकालने के लिए पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में ही जुलुस निकाल दिया जहां उन्होंने बदमाशी की थी। आरोपी जुलूस में कान पकड़ कर उठक बैठक लगाते हुए बोल रहे थे- अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है...।

PunjabKesari

जी हां इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चाकूबाजी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों को आलाधिकारियों आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत राजेंद्र नागर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चाकूबाजी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी विष्णु उर्फ चम्मू, सोनू तंवर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों आई.पी.एस. कालेज के पास ए.बी. रोड पर फरियादी नरेंद्र यादव की बस को रोककर उससे शराब पीने के लिए रूपयो की मांग करते हुए बस में तोड़फोड़ की गई तथा बस में बैठे कर्मचारियों को चाकू से हमलाकर घायल किया गया।

PunjabKesari

वही दूसरी घटना में मजदूरों को चाकू से डराकर पैसे छीन लिए थे। आरोपियों द्वारा दोनों वारदातों को करना कबूला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जहां ये गुंडागर्दी करते थे। ताकि लोगों के मन से उनका खौफ ख़त्म हो सके। वहीं सड़कों पर आरोपी कान पकड़ कर उठक बैठक लगाते नजर आए। वही पुलिस के डण्डे पड़ते ही अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है ये कहते नजर आये। अब ऐसा लगता है कि इंदौर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड़ में नजर आ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!