Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2022 05:38 PM

इंदौर की राजेंद्र थाना पुलिस ने चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बदमाशों की हेकड़ी निकालने के लिए पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में ही जुलुस निकाल दिया जहां उन्होंने बदमाशी की थी। आरोपी जुलूस...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की राजेंद्र थाना पुलिस ने चाकूबाजी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बदमाशों की हेकड़ी निकालने के लिए पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में ही जुलुस निकाल दिया जहां उन्होंने बदमाशी की थी। आरोपी जुलूस में कान पकड़ कर उठक बैठक लगाते हुए बोल रहे थे- अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है...।
जी हां इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं चाकूबाजी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों को आलाधिकारियों आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत राजेंद्र नागर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चाकूबाजी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी विष्णु उर्फ चम्मू, सोनू तंवर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों आई.पी.एस. कालेज के पास ए.बी. रोड पर फरियादी नरेंद्र यादव की बस को रोककर उससे शराब पीने के लिए रूपयो की मांग करते हुए बस में तोड़फोड़ की गई तथा बस में बैठे कर्मचारियों को चाकू से हमलाकर घायल किया गया।

वही दूसरी घटना में मजदूरों को चाकू से डराकर पैसे छीन लिए थे। आरोपियों द्वारा दोनों वारदातों को करना कबूला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जहां ये गुंडागर्दी करते थे। ताकि लोगों के मन से उनका खौफ ख़त्म हो सके। वहीं सड़कों पर आरोपी कान पकड़ कर उठक बैठक लगाते नजर आए। वही पुलिस के डण्डे पड़ते ही अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है ये कहते नजर आये। अब ऐसा लगता है कि इंदौर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड़ में नजर आ रही है।