Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 07:44 PM
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में थाने की जाली तोड़कर पांच बदमाश भाग गए
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में थाने की जाली तोड़कर पांच बदमाश भाग गए, बताया जा रहा है कि पुलिस इन बदमाशों को बाइक चोरी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए लाई थी। बदमाश थाने के गलियारे की जाली तोड़कर फरार हो गए, यह घटना मोघट रोड़ पुलिस थाने की है थाना प्रभारी संजय पाठक से मिली जानकारी के अनुसार लगातार बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी जांच के दौरान तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था और एक दर्जन बाइक जब्त भी कर ली थीं।
इसी रैकेट की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस ने खंडवा के पांच युवकों को पकड़ा था, जिनके खिलाफ पूर्व में चोरी के मामले दर्ज थे। पूछताछ के लिए पांचो बदमाश को थाने लाया गया था रात में उनसे पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कुछ बताया नहीं सुबह फिर पूछताछ की जानी थी, इसलिए थाने के गलियारे में पांचो को बैठा दिया गया था ,गलियारे में लगी जाली को बदमाशों ने तोड़ दिया और भाग गए घटना गुरुवार रात की है।