अफसरों के प्राइवेट वाहनों पर सख्ती, नई गाइडलाइन जारी

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2026 08:59 PM

the raisen sdm said that collectorate rates and yellow stripes are mandatory on

सरकारी विभागों में अफसरों द्वारा उपयोग किए जा रहे प्राइवेट वाहनों को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अब कलेक्ट्रेट रेट से अधिक भुगतान पर वाहन लगाना प्रतिबंधित रहेगा...

रायसेन (शिवलाल यादव) : सरकारी विभागों में अफसरों द्वारा उपयोग किए जा रहे प्राइवेट वाहनों को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अब कलेक्ट्रेट रेट से अधिक भुगतान पर वाहन लगाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभी विभागों में केवल पीली पट्टी (कमर्शियल) वाले वाहन ही लगाए जाना अनिवार्य किया गया है। नियमों की अनदेखी करने वाले विभागों और अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कई विभागों में लंबे समय से प्राइवेट (सफेद पट्टी) वाहनों का उपयोग किया जा रहा था, जो परिवहन नियमों के साथ-साथ वित्तीय नियमों का भी उल्लंघन है। इसे देखते हुए अब स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकारी कार्य के लिए वही वाहन मान्य होंगे, जो नियमानुसार कमर्शियल श्रेणी में पंजीकृत हों और कलेक्ट्रेट द्वारा तय दरों पर ही लगाए जाएं। उपसंचालक दिव्यांग विभाग के अधिकारी मनोज बाथम द्वारा एक प्राइवेट कार ट्रांसपोर्टर से किराए पर लगा रखी है और जीएसटी बिल की चोरी की जा रही है। हर महीने कलेक्टर रेट पर उसका भुगतान भी किया जा रहा है।

अनियमितताओं पर लगेगा ब्रेक

सूत्रों के मुताबिक कुछ विभागों में अफसरों द्वारा मनमाने ढंग से प्राइवेट वाहन लगाकर कलेक्ट्रेट रेट से ज्यादा भुगतान किया जा रहा था। इससे शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगेगी।

PunjabKesari

सभी सरकारी विभागों को निर्देश

प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां लगे वाहनों की जांच कर लें। सफेद पट्टी वाले वाहन तुरंत हटाए जाएं। केवल पीली पट्टी (कमर्शियल) वाहन ही लगाए जाएं। भुगतान कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित दरों पर ही हो।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रशासनिक अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही वाहनों की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख और वाहन उपयोग करने वाले अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।

इनका कहना है, मामले की कराएंगे जांच

रायसेन एसडीएम मनीष शर्मा ने कहा कि अगर शासकीय विभागों के अधिकारी सफेद पट्टी के प्रायवेट वाहन किराए के वाहन लगा रखे हैं तो नियम विरुद्ध है। शासन के नियमों के मुताबिक पीली पट्टिका के कमर्शियल वाहन किराए पर लगाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!