बेटे ने पिता की सुपारी देकर करवा दी हत्या, 1 करोड़ रुपए बने मौत की वजह

Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2022 12:37 PM

the son got his father killed by giving him a betel nut

शिवपुरी के पिछोर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की भाड़े का गैंगस्टर बुलाकर हत्या करवा दी। बीते रोज 21 तारीख की रात को 2 बजे अज्ञात शख्स ने पिछोर के रहने वाले 58 वर्षीय महेश की तीसरी मंजिल पर गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसका बेटा दूसरी मंजिल पर...

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी के पिछोर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की भाड़े का गैंगस्टर बुलाकर हत्या करवा दी। बीते रोज 21 तारीख की रात को 2 बजे अज्ञात शख्स ने पिछोर के रहने वाले 58 वर्षीय महेश की तीसरी मंजिल पर गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसका बेटा दूसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ सो रहा था। पुलिस ने नाबालिग शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

1 करोड़ की संपत्ति का मामला

पूरा मामला 1 करोड़ की संपत्ति का बताया जा रहा है। दरअसल, महेश गुप्ता का बड़ा बेटा आर्मी में जवान था जिसने किसी कारण वश आत्महत्या कर ली थी। जिसकी पेंशन के 1 करोड़ रुपए उसके पिता को मिलता था। चूंकि मृतक महेश का छोटा बेटा नशेड़ी और जुआरी है जिसकी वजह से उस पर बहुत कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के  उसने पिता से पैसों की मांग की लेकिन पिता ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसे में उसने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और भाड़े के गैंगस्टर बुलाकर पिता की हत्या करवा दी।

PunjabKesari

मृतक के छोटे बेटे अंकित ने सोशल साइट्स से एक गैंगस्टर से संपर्क किया और एक बच्चे की किडनैपिंग के बहाने उसे बुलाया किडनैपिंग फेल होने पर एक लाख रुपए में अपने पिता की हत्या कराने का सौदा कर दिया। रात को 2 बजे जब गोली चलने की आवाज आई तो बेटे ने अपनी पत्नी को यह कहकर सुला दिया कि बिजली कड़कने की आवाज है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। छोटे बेटे ने पहले पुलिस को गुमराह किया। फिर पुलिस ने उसकी व्हाट्सएप की जांच की तो सारा मामला सामने आया गया। मामले की जानकारी पुलिस को लगने के बाद गैंगस्टर को गोरखपुर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!