विदेश यात्रा के दौरान यात्री को पहले कराना होगा कोविड टेस्ट, नहीं तो 7 दिन तक उठाना होगा क्वारंटाइन खर्च

Edited By Vikas kumar, Updated: 08 Aug, 2020 04:43 PM

the traveler will have to undergo the kovid test first while traveling abroad

स्वास्थ मंत्रालय दिल्ली और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंटरनेशनल यात्रियों के लिए एक और नई गाइड लाइन जारी की गई है, जो 8 अगस्त मध्य रात्रि से लागू होगी। इस गाइडलाइ... During the journey abroad, the traveler will have to undergo the...

इंदौर (सचिन बहरानी): स्वास्थ मंत्रालय दिल्ली और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंटरनेशनल यात्रियों के लिए एक और नई गाइड लाइन जारी की गई है, जो 8 अगस्त मध्य रात्रि से लागू होगी। इस गाइडलाइन में बताया गया है कि विदेश से यात्रा करने के पहले यात्रियों को 72 घंटे पहले दिल्ली. इन पोर्टल पर अपनी यात्रा का विवरण देना होगा।

PunjabKesari,journey,  travel,undergo , Kovid test first, quarantine , raised , Corona, Indore, Madhya Pradesh

सरकार द्वारा हवाई यात्रा के संबंध में जारी की गई एडवायजरी में विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही ये बात भी स्पष्ट कर दी गई है, कि यात्री के जानकारी देने के बाद यदि यात्री होम क्वारंटाइन होना चाहता है, तो पोर्टल पर ही इसकी वजह बतानी होगी। यात्री के द्वारा दी गई जानकारी के बाद मंत्रालय चाहेगा तो ही यात्री को होम क्वारंटाइन की इजाज़त मिलेगी।

PunjabKesari, journey,  travel,undergo , Kovid test first, quarantine , raised , Corona, Indore, Madhya Pradesh

नई गाइड लाइन के अनुसार विदेश की यात्रा से 96 घंटे पहले कराई गई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी मान्य होगी, और यदि यात्री के पास एयरपोर्ट उतरने पर सेंपलिंग की रिपोर्ट नहीं मिलती है, तो उसे 7 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। जिसका खर्च यात्री को वहन करना होगा, जारी की गई नई एडवायजरी को लेकर कहा जा रहा है की स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार ने यात्रियों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में और राहत का फैसला लिया है। इस नई गाइड लाइन से होम क्वारन्टीन की छूट देने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास होंगे 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!