Edited By Desh sharma, Updated: 11 Oct, 2025 03:45 PM

यादव महासभा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आनंद स्वरूप महाराज का रोशनपुरा चौराहे पर पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान यादव महासभा काफी उग्र आई और जबरदस्त नारेबाजी की।
भोपाल (इजहार खान): यादव महासभा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आनंद स्वरूप महाराज का रोशनपुरा चौराहे पर पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान यादव महासभा काफी उग्र आई और जबरदस्त नारेबाजी की।
टीटी नगर थाने में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ जातिवादी, आपत्तिजनक और संविधान विरोधी बयानों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। महासभा ने मांग की है कि आनंद स्वरूप के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। आरोप है कि आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वाले बयान दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री को “ब्राह्मण द्वेषी, हिन्दू द्वेषी और राष्ट्रद्रोही” कहकर संबोधित किया, साथ ही यादव, OBC, SC-ST समाज और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं। इसी को लेकर यादव महासभा उग्र है और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान यादव महासभा ने मोहन भइया जिंदाबाद और 27 फीसदी आरक्षण लेके रहेंगे जैसे नारे लगाए।