Edited By meena, Updated: 02 Oct, 2024 04:53 PM
दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जैन मुनि आचार्य श्री श्री विनम्र सागर जी महाराज ने सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ एक...
इंदौर (सचिन बहरानी) : दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जैन मुनि आचार्य श्री श्री विनम्र सागर जी महाराज ने सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ एक प्रभावी मुहिम चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संतों और धर्मगुरुओं को अपनी भूमिका तय करनी पड़ेगी, ताकि इस मुद्दे पर सामूहिक प्रयास किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अश्लीलता का बढ़ता प्रकोप समाज के नैतिक मूल्यों को कमजोर कर रहा है। हमें एकजुट होकर इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने होंगे। उन्होंने सभी धर्मों के धर्माचार्यों से आग्रह किया कि वे इस चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएं, क्योंकि एक संत अकेले इस समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर इंटरनेट को स्वच्छ कर दिया जाए तो रेप, नशाखोरी और अन्य समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर कई हद तक विराम लगाई जा सकती है।
इसके साथ ही जैन मुनि ने कहा कि मांस भी इंटरनेट के माध्यम से हर एक के घरों में पहुंच रहा है क्योंकि यह मांस का सेवन पहले कुछ बड़े लोगों तक सीमित था लेकिन इंटरनेट पर दिए जा रहे प्रलोभन के चलते अब कई लोग मांस का सेवन कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी एक दिन में धारा 370 हटा सकते हैं। तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी नरेंद्र मोदी के पास है। अगर वह ठान ली तो इंटरनेट पर भी मौजूद अश्लील सैकड़ों वेबसाइट बंद की जा सकती है। साथी उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी इन वेबसाइट को बंद नहीं करवा पाए तो आने वाले भविष्य में और कोई भी राजनेता इसको बंद नहीं करवा सकता।