Edited By meena, Updated: 19 Jul, 2023 04:20 PM

इंस्टाग्राम के माध्यम से चाइल्ड पोर्न के मामले में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंस्टाग्राम के माध्यम से चाइल्ड पोर्न के मामले में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर पुलिस ने एक साथ इंदौर के 8 थानों पर चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पूरे ही मामले में देर रात पुलिस इस पूरे मामले में कई लोगों को गिरफ्तारी भी करने की बात कर रही है और आने वाले दिनों में कई थानों पर इस तरह के प्रकरण दर्ज करने की पुलिस के द्वारा बात कही गई है।
नेशनल क्राइम ब्यूरो से मिली एक रिपोर्ट ने पिछले दिनों जांच पड़ताल करते हुए एक रिपोर्ट इंदौर पुलिस को दी थी और उस रिपोर्ट के माध्यम से यह जानकारी दी गई थी कि एक नंबर के माध्यम से इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से वायरल किया जा रहा है।

अतः जब पूरी रिपोर्ट डीसीपी आदित्य मिश्रा को मिली तो पहले इस पूरे मामले में अपने स्तर पर जांच पड़ताल की और जो भी नंबर नेशनल क्राइम ब्यूरो को मिले उनकी पहले तफ्तीश की गई और वह किन थाना क्षेत्रों में उस समय संचालित हो रहे थे उसके बारे में जानकारी निकाली गई इसके बाद इस पूरे ही मामले में डीसीपी ने मल्हारगंज और एरोड्रम थाने पर 2 प्रकरण चाइल्ड पोर्न वीडियो इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया तो वही एक प्रकरण गांधीनगर एक प्रकरण सदर बाजार एक प्रकरण आजाद नगर थाने पर दर्ज किया गया और इस तरह से पुलिस ने एक ही दिन में चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वहीं पूरे ही मामले में पुलिस के द्वारा लगातार उन नंबरों के माध्यम से किन लोगों को पोर्न वीडियो भेजे गए थे उसके बारे में भी तफ्तीश की जा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान कौन-कौन लोग उस नंबर से जुड़े हुए थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही डीसीपी आदित्य मिश्रा का यह भी कहना है कि जो नंबर उन्हें मिला है उसकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और पाकिस्तान सहित अन्य देशों के कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पूरे ही मामले में जिस तरह से इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की है। उसको देखते हुए मध्य प्रदेश की अभी तक की सबसे बड़ी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से पोर्न वीडियो को वायरल करने की यह कार्रवाई है और इसके बाद अब आने वाले दिनों में कई और जगहों पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है।