Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2023 02:47 PM

इंदौर को एमआईजी थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में तीन भाई बहन को गिरफ्तार किया है। तीनों गांजे की पुड़िया बनाकर इसे बेचते थे। पुलिस के हत्थे आई एक युवती तो कॉलेज की छात्रा है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर को एमआईजी थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में तीन भाई बहन को गिरफ्तार किया है। तीनों गांजे की पुड़िया बनाकर इसे बेचते थे। पुलिस के हत्थे आई एक युवती तो कॉलेज की छात्रा है और वो अपने कॉलेज में भी गांजा बेचती थी। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे होने का अनुमान है।
एमआईजी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निशा पिता तुलसीराम, दीपिका पिता तुलसी राम और इनके भाई राम को पकड़ा है। तीनों लंबे समय से गांजा सप्लाई और पुड़िया बनाकर बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों में एक युवती तो कॉलेज की छात्रा है जो कॉलेज में भी अपने साथियों को पुड़िया बनाकर बेचती थी। इनके कब्जे से साढ़े चार किलो गांजा मिला है फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है। आशंका है कि पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।