Edited By Desh sharma, Updated: 05 Oct, 2025 09:53 PM

:इंदौर में RSS के शताब्दी समारोह पथ संचलन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। दरअसल इस संचलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के परिवार की तीन पीढ़ियां शामिल हुई जिससे ये मौका कुछ खास बन गया।
इंदौर (सचिन बहरानी):इंदौर में RSS के शताब्दी समारोह पथ संचलन में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। दरअसल इस संचलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के परिवार की तीन पीढ़ियां शामिल हुई जिससे ये मौका कुछ खास बन गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ पुत्र आकाश विजयवर्गीय और पौत्र काशी व शिवाय एक साथ पथ संचलन में दिखे। पुत्र आकाश, पौत्र काशी और शिवाय को कैलाश के साथ देखते ही माहौल अलग बन रहा था। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पौत्रों को खुद टोपी पहनाई और तिलक लगाकर तैयार किया।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला बद्रीनाथ, विश्वकर्मा नगर से विशाल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत बड़ी संख्या में सीनियर और जूनियर स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को तुष्टिकरण, वोटबैंक से कोई मतलब नहीं है उनको राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र प्रथम के साथ चलना है।
पथ संचलन में विजयवर्गीय परिवार की तीन पीढ़ियां एकसाथ कदमताल करती हुई नजर आई। संघ राष्ट्र निर्माण का संदेश देता है। पथ संचलन के मार्ग में स्वामी विवेकानंद, भारतमाता, रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्या बाई, नेताजी सुभाष चंद बोस, शहीद राजगुरु, शहीद चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज और भारतीय सैनिक की वेशभूषा धारण कर बच्चे-युवा स्वागत में खड़े हुए थे। संचलन का जगह-जगह पर मंच लगा कर बड़ी संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संघ की शाखा में राष्ट्र और व्यक्ति निर्माण की बातें होती है