Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Dec, 2024 06:32 PM
बैतूल जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई, यह घटना मुलताई थाना क्षेत्र की है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल युवक को पहले मुलताई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से मेला घूमने गए थे और वापस अपने गांव चंगोबा जा रहे थे।
तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी, तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां रंजीत कमरे 19,अरुण धुर्वे 26 की मौत हो गई। युवक नितिन गंभीर घायल हो गया जिसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।